There is less time for Diwali. People have already started cleaning their homes. Cleaning each corner during house cleaning becomes very difficult. While cleaning the house, the most problem is in cleaning the spider webs in the walls and corners of the house. Many times it is afraid to clean them as well. They need to be cleaned very easily. If you too have been troubled by the webs of these spiders, then today we are going to tell you some household remedies with the help of which you can clean them easily.
दीवाली आने में कम समय ही रह गया है। लोग अभी से अपने घरों की सफाई में जुट गए है। घर की सफाई के दौरान एक-एक कोने की सफाई करना बहुत मुश्किल हो जाता है। घर की सफाई करते समय सबसे अधिक परेशानी होती है दीवारों और घर के कोने में लगे मकड़ी के जालों को साफ करने में। कई बार तो इन्हें साफ करने से भी डर लगता है। इन्हें बहुत आराम से साफ करने की जरुरत होती है। अगर आप भी इन मकड़ियों के जाले से परेशान हो गई हैं तो आज हम आपको कुछ घरेलू उपाए बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप उन्हें आसानी से साफ कर सकती हैं।
#Makdi #Deewali #Deewalitips